पिछले लगभग दशक से भी जादा का वक्त सोने और चांदी के लिए एक स्वर्णिम दशक था। कहते है की दिया बुझने से पहले बड़ा होता है और वह अंतिम क्रिया साबित होती है। सोने में भी कुछ ऐसा ही हुवा है। सोने में लगभग साल भर या उससे भी जादा का वक्त गुजर गया जब से सोना डाउन ट्रेंड में चल रहा है। और मुझे अंदेशा है की सोना तक़रीबन 26000 - 25000 तक बडे ही आराम से जा सकता है।
टेक्नीकल दृष्टी से सोने में मेजर डाउन ट्रेंड 27000 के निचे जाकर कुछ समय तक ट्रेड करते रहने पर सत्यापित यानि कन्फर्म हो जाता है।
सोने में बहोत बड़े बुलरण के बाद आये इस सेल डाउन से एक बात साबित होती है की दुनिया में अस्थिरता के अलावा कोई भी चीज स्थिर नहीं है।
सोने में टेक्निकली बहोत ही स्ट्रोंग सेल कॉल है अत: आपसे विनती है की जब तक सेफ झोन ( ट्रेडर्स एक्शन झोन ) नहीं आता आप या तो दूर रहें या फिर अच्छे स्टॉप लोस के अथ सेल में रहें।
0 comments:
Post a Comment